मेरे प्यारे मिडिया कर्मी भायियो
मिडिया के कई प्रतिनिधि चिट-फंड कानून 1978 के उलंघन के रूप में RCM के बारे जो मन में आ रहा है वोलिख रहे है .....माना इस देश में MLM के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया है लेकिन कंही न कहीं भारतसरकार ने कानून नहीं बना कर गलती भी की है. 1995 से अब तक बहुत सारी कंपनिया चल रही थी, अगरवे कानून विरुद्ध थी तो आप लोग उसी समय पुरजोर आवाज उठाते तो आज देश की भोली भाली जनता वकिसी कंपनी को नुकसान नहीं उठाना परता. क्या वे सब सरकार और आप लोगों की रजामंदी से नहीं चलरही थी? अचानक क्या हो गया? इन कंपनियों को बंद करके धोका तो आप दोनों (मिडिया व भारतसरकार)ने किया है. आप लोग कहते हो की कंपनियों ने लोगो के साथ किया है. कोसना सरकार व् खुद कोथा, कोस रहे है कंपनियों तथा नेटवर्कर को. सरकार व अपनी गलती छुपाना ही आपकी मुख्य जिमेदारी है? क्या भारतीय मिडिया की ओर से एक भी प्रतिनिधि ऐसा नहीं है जो MLM सिस्टम के बारे में सही ज्ञानरखता हो,सरकार के सामने इसका सही रूप रख सके. मेरा अनुरोध है की एक बार तो कम से कम MLMसिस्टम के बारे रास्ट्रीय - अंतरास्ट्रीय सलाहकारों से पूछोतो सही की “ ये MLM है क्या बला "....कंही ऐसा तोनहीं है की आप लोग ये समझ बैठे हो की हम सब कुछ जानते है ..लेकिन मैं आपको बता दूँ आप लोग जानेअनजाने रूप से लाखों परिवारों की रोजी रोटी पर लात मार रहे है.एक बार अपने जमीर से पूछिये क्या आपसही कर रहें है .....? आशा है ....आप देश हित में RCM (MLM) का सही पक्ष सरकार के सामने लायेंगे .
आपका
नूतन शर्मा मोब .9414990528
No comments:
Post a Comment